उत्तराखंड : भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु बजरंग दल निकालेगा शौर्य जागरण यात्रा

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार। देश में सनातन संस्कृति पर हमलों, कन्वर्जन, लव जिहाद सहित अन्य कई घटनाओं पर विश्व हिन्दू परिषद ने बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्राएं शुरू करने का आह्वान किया है। उत्तराखण्ड राज्य में शौर्य जागरण यात्रा को 19 सितंबर से पवित्र बदरीनाथ मंदिर, जिला चमोली से प्रारंभ होगी। उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों से निकलती हुई बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा 6 अक्टूबर को हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार में यात्रा के समापन अवसर पर एक भव्य सभा आयोजित की जाएगी।

बजरंग दल, उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि हिन्दू समाज की ज्वलंत समस्याओं के सामने बजरंग दल हमेशा ढाल बनकर खड़ा हुआ है। बजरंग दल द्वारा हिंदू समाज के सोए हुए शौर्य–पराक्रम को जगाने के लिए और हिंदू समाज में एक संबल पैदा करने के लिए 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। उत्तराखण्ड राज्य में चमोली स्थित पवित्र बदरीनाथ से 19 सितंबर को यह शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ होकर सभी जिलों के केंद्रों से होती हुई तहसील स्तर तक जाएगी। इस यात्रा का समापन 6 अक्टूबर को हरिद्वार में एक बड़ी सभा के जरिए होगा।

अनुज वालिया ने कहा वर्तमान समय देश में षड्यंत्रपूर्वक हिन्दुओं तथा हिंदू परिवार व्यवस्था पर प्रहार किया जा रहा है। लव जिहाद और कन्वर्जन की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिन्दू समाज संगठित होकर एक शक्ति बनकर इन विघटनकारी शक्तियों से निबटे। आज समय की महती आवश्यकता है कि प्रदेश का युवा जाग्रत हो, युवा धर्म पर आघात को कतई स्वीकार न करें। इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं को महापुरुषों सुभाषचंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, सरदार भगत सिंह आदि के योगदान से अवगत कराया जाएगा। साथ ही महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प भी युवाओं को दिलाया जाएगा।

इस कार्य में बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा। यात्रा के समापन पर सभा होगी, जिसमें गौहत्या, कन्वर्जन, लव जिहाद समेत हिंदुओं के मान बिंदुओं पर प्रहार आदि विषयों के साथ–साथ चार प्रमुख विषयों उत्तराखण्ड में नशा मुक्त युवा, आत्मनिर्भर स्वावलंबी युवा (पलायन मुक्त), छुआछूत जैसी कुप्रथा से मुक्त समाज (समरस समाज) और देश भक्त युवा पर गंभीर विचार मंथन किया जाएगा। इन यात्राओं के माध्यम से हिंदुओं को इन समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाया जाएगा।

Share
Leave a Comment

Recent News