देहरादून। भारतीय चित्र साधना संस्था द्वारा एक से तीन दिसंबर को नोएडा फिल्म फेस्टिवल का आगाज होगा इस फिल्म महोत्सव को प्रेरणा चित्र भारती फिल्म महोत्सव नाम दिया जा रहा है और इसमें लघु फिल्मों को हीं स्थान दिया गया है।
इस महोत्सव की जानकारी देते हुए भारतीय चित्र साधना के संस्थापक सदस्य अरुण अरोरा ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में पर्यावरण, जनजातीय समाज, संस्कृति , ग्राम्य विकास , धर्म अध्यात्म आदि कैटेगरी की फिल्मों का आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों को फिल्म मेकिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि फिल्मे समाज का दर्पण होती है और फिल्मों के जरिए अच्छे प्रकल्पो का संदेश लोगो तक समाज तक पहुंचाने में मदद मिलती है।उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे फिल्म निर्माता निर्देशक है जोकि छोटे शहरों से है उन्हे बड़े स्थानों में फिल्म प्रदर्शन करने का मंच नही मिलता, हम ऐसे ही फिल्मकारों को अपने यहां मंच देने जा रहे है।
इस अवसर पर प्रांत सह प्रचार प्रमुख संजय जी, तपन जी, विश्व संवाद केंद्र के हिमांशु अग्रवाल, बलदेव पराशर आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ