भारत वापस आएगा ‘बाघ नख’ , इसी से छत्रपति शिवाजी महाराज ने किया था अफजल खान का वध

Published by
WEB DESK

छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘बाघ नख’ जल्द ही भारत वापस आएगा। महाराष्ट्र सरकार में संस्कृति मंत्री सुधीर मुगंटीवार इस महीने लंदन की यात्रा कर सकते हैं। जहां वह MOU पर साइन करेंगे। बाघ नख की खास बात है कि शिवाजी महाराज ने इस खंजर से ही अफजल खान का 1659 में वध कर दिया था।

महाराष्ट्र सरकार में संस्कृति मंत्री सुधीर मुगंटीवार ने इस मामले में कहा- ‘हमें ब्रिटेन के अधिकारियों से पत्र मिला है, वे छत्रपति शिवाजी महाराज के बाघ नख को लौटाने के लिए तैयार हैं। हिंदू कैलेंडर के आधार पर हम इसे उस दिन की सालगिरह पर भी हासिल कर सकते हैं, जिस दिन शिवाजी महाराज ने अफजल खान को मार दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ और तारीखों को लेकर भी विचार जारी है। साथ ही बाघ नख को वापस लाने के साधनों पर भी काम किया जा रहा है।’

सुधीर ने कहा, ‘MoU साइन करने के अलावा हम शिवाजी की जगदंबा तलवार समेत अन्य चीजों को भी देखेंगे, जो फिलहाल ब्रिटेन में प्रदर्शित की जा रही हैं। बाघ नख का वापस आना महाराष्ट्र और जनता के लिए बड़ा कदम है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, अफजल खान के मारे जाने की तारीख 10 नवंबर है, लेकिन हम हिंदू तिथि कैलेंडर के आधार पर तारीखों पर भी काम कर रहे हैं।’

खास है बनावट

इस खंजर का आगे का हिस्सा बेहद नुकीला है, जो देखने में बाघ के नाखूनों की तरह लगता है। साथ ही इसमें दो रिंग भी शामिल हैं, जिसकी मदद से इसे शिवाजी ने पहना था और अफजन खान को मार गिराया था।

Share
Leave a Comment