रामपुर। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मंत्री पुत्र प्रियांक खड़के सनातन धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी करने को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं। दोनों नेताओं के खिलाफ यूपी की रामपुर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह लोधी और पूर्व महासचिव हर्ष गुप्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
रामपुर के थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराई रिपोर्ट में पूर्व बार अध्यक्ष रामसिंह लोधी और पूर्व महासचिव हर्ष गुप्ता ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार में युवा कल्याण एवं खेल मंत्री यूएन स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कीं। कर्नाटक सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रियंक खड़के ने स्टालिन के अभद्र भाषण का समर्थन किया। इसकी वजह से सनातन धर्म के अनुयायियों को भावनाओं को आघात लगा है। दोनों मंत्रियों के बयान समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं। इस तरह के बयान धर्म आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता पैदा करने, सौहाद्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और विद्वेषपूर्ण कार्य कर धार्मिक भावनाओं को आहत कने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक कुमार शुक्ल ने मीडिया को बताया बताया कि तमिलनाडु और कर्नाटक के दोनों नेताओं के खिलाफ पुलिस ने सिविल लाइंस कोतवाली में धारा 153ए, 295ए के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ