यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ और मिर्जापुर में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। एटीएस की टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वाराणसी, प्रयागराज और आजमगढ़ यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ के चार और मिर्जापुर के एक ठिकाने से सात सिम बॉक्स, 234 एक्टिवेटेड सिम, 9 नेपाली प्री एक्टिवेटेड सिम, 3 लैपटॉप, एक टैबलेट, एक सीपीयू, 21 राउटर मॉडम और 79 मोबाइल बरामद किया है। अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के अलावा इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट 1933, इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि आजमगढ़ और मिर्जापुर में अवैध टेलीफोन ऐक्सेंज का संचालन किया जा रहा है। वर्चुअल नंबरों के माध्यम से इंटरनेशनल गेटवे को बाइपास कराकर विभिन्न देशों में इंटरनेशनल कॉल कराई जा रही है। जिससे कॉलर की पहचान नहीं हो पाती और सरकार को राजस्व की हानि होती है। इस गैंग के शातिर सदस्य मोबाइल से की जाने वाली इंटरनेशनल कॉल को नॉर्मल कॉल में बदल देते थे।
एटीएस वाराणसी, प्रयागराज व आजमगढ़ यूनिट ने मिर्जापुर कोतवाली निवासी मुन्ना कुरैशी उर्फ आसिफ, आजमगढ़ के कोतवाली सरायमीर, निजामाबाद व सिधारी थाना क्षेत्रों में छापा मारकर नदीम अहमद, दीवान बसर खां, शमीम, कलीम अहमद और फारुख करीम को गिरफ्तार किया है। नदीम के खिलाफ 2019 में भी अवैध ऐक्सेंज चलाने का केस प्रयागराज में दर्ज है। एटीएस की टीम इनके पास से मिले सिम और सभी मोबाइलों की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ