उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम प्रयागराज, आजमगढ़, देवरिया समेत प्रदेश के आठ जनपदों में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नक्सल कनेक्शन को लेकर छापा मारा गया है।
इसी क्रम में सुबह ही एनआईए की टीम वाराणसी जिले के महामनापुरी कॉलोनी में छापा मारने पहुंची। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। फिलहाल कॉलोनी के उस हिस्से में किसी की भी आवाजाही को बंद कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस की टीम भी बाहर मौजूद है। जिस मकान में पूछताछ चल रही है वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) की टीम घर में मौजूद दो युवतियों से पूछताछ कर रही है। दोनों युवतियों का कनेक्शन किसी संगठन से बताया जा रहा है
जानकारी के अनुसार, नक्सल गतिविधियों को लेकर छापेमारी की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों वाले संगठन से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में जांच एजेंसी द्वारा पहले तफ्तीश की जा चुकी है। एनआईए की तरफ से इस संबंध में अभी कोई बयान नहीं आया है।
टिप्पणियाँ