उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया है। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने जावेद आरजू निवासी नवाद नगर दक्षिणीटोला को तमसा नदी के किनारे से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से पुलिस ने 32 फर्जी आधार कार्ड, फिंगर प्रिंट स्कैनर मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी जावेद आरजू को पुलिस ने जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि जावेद आरजू फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल घोसी उपचुनाव के लिए करवाने वाला था। इसकी जांच की जा रही है। इसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 468 और 171एफ के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।
जिले में इससे पहले भी फर्जी वोटिंग और फर्जी आधार कार्ड का मामला आ चुका है। घोसी उपचुनाव में भी इस बार फर्जी वोटिंग की बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही थी। फर्जी आधार कार्डों में ज्यादातर कार्ड मुस्लिमों के नाम से बनाए गए हैं। जो कहीं बाहर रहते हैं। उनके नाम पर फर्जी वोटिंग की प्लानिंग चल रही थी। मामले की जांच जा रही है। जावेद आरजू के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े थे, किसके लिए ये काम करता था? सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ