गाजियाबाद में 31 अगस्त 2023 को पिंकी गुप्ता की आत्महत्या में एक पत्र सामने आया है। गाजियाबाद के कौशाम्बी क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर 3 की निवासी 23 वर्ष की पिंकी का शव फांसी से लटका हुआ मिला था। अब इस मामले में एक पत्र सामने आया है, जिसे पिंकी ने अपने लिव इन पार्टनर साकिब को लिखा था, जिसमें उसने अपने मन की पीड़ा लिखी थी। आत्महत्या से पहले वह किस कशमकश से गुजर रही थी उसने वह लिखा था।
उसने लिखा था “”मुझे खुद पर शर्म आती है। तुम्हारे लिए तुम से और खुद से लड़ रही थी। लोगों ने मुझे बहुत समझाया, लेकिन मुझे तुम्हारे आगे कुछ दिखाई न दिया। मैंने अपना धर्म तक बदलने की सोची। तुम्हारी हर चीज स्वीकार करने की सोची। ये सोचती रही कि कैसे भी ये बंदा मेरा हो जाए, लेकिन तुम फिर भी नहीं समझे। मुझसे अब ये सब बर्दाश्त नहीं होता।… Good Bye साकिब।”
पिंकी गुप्ता कौशाम्बी के शॉप्रिक्स मॉल स्थित रेड रॉक्स जिम में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी और उसकी मुलाक़ात साकिब से उसी जिम में हुई थी। साकिब का इंस्टाग्राम पर नाम बन्नी नाम से था और उसने इसी नाम से पिंकी से दोस्ती की थी। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि वह पहले से शादीशुदा था, परन्तु पिंकी गुप्ता को यह नहीं पता था। पिंकी के परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है और यह कहा है कि साकिब पहले से शादीशुदा था, मगर उसने पिंकी को यह नहीं बताया था। पिंकी ने उसके लिए अपना घर तक छोड़ दिया था और चार साल के संबंधों के बाद वह तनाव में थी क्योंकि साकिब शादी नहीं करना चाहता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साकिब ने पुलिस को बताया कि पिंकी उससे शादी करना चाहती थी, मगर वह उससे शादी नहीं कर सकता था क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था। इसलिए वह पिंकी को केवल एक दोस्त की तरह रख सकता था। इसी बात को लेकर दोनों में लड़ाइयां होती थीं। पिंकी के भाई की मानें तो पिंकी साकिब की बेवफाई को सहन नहीं कर पाई। पिंकी के भाई के अनुसार पिंकी की पहचान चार साल पहले साकिब उर्फ़ बन्नी से हुई थी।
यह मुलाक़ात धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी थी और दो महीने पहले पिंकी वैशाली सेकटर 3 में किराए पर रहने लगी थी। साकिब वहीं पर उससे मिलने आता था। पिंकी एक भाई का यह भी आरोप है कि साकिब और उसका अब्बा मुस्तफा खान दोनों ही मिलकर पिंकी को प्रताड़ित करते थे। उसे परेशान करते थे और उसे आत्महत्या के लिए उकसाते थे। मृतका के भाई का यह भी कहना है कि बहन ने कई बार फोन पर अपना दर्द बताया था, जिसमें साकिब का अब्बा मुस्तफा उसे आत्महत्या के लिए उकसाता था और कहता था कि वह आत्महत्या कर ले और उसके बेटे का पीछा छोड़ दे।
अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अभी हाल ही में जब रक्षाबंधन को भाई-भाभी पिंकी से राखी बंधवाने के लिए गए थे तो पिंकी बहुत गुमसुम थी। ऐसा लग रहा था जैसे वह कुछ बात करना चाहती हो। पिंकी की भाभी के अनुसार सभी लोगों ने पिंकी को तब भी समझाया था और यह भी कहा था कि वह अपने कमरे में मंदिर रख ले। परन्तु परिजनों का यह कहना है कि आरोपी ने पिंकी का ब्रेनवॉश कर दिया था और यही कारण है कि वह उनकी बात नहीं मानती थी।
पिंकी के परिजनों का यह भी कहना है कि जब दो महीने पहले उसने कहा कि वह बन्नी से शादी करेगी तो उन्होंने उसके इंस्टाग्राम आईडी की जांच की, वहां से उन्हें पता चला कि उसकी एक और आईडी साकिब नाम से है और वह शादीशुदा है। और यह बात उन्होंने पिंकी को बताई थी, उसके बाद ही वह गुमसुम रहने लगी थी। पुलिस को पिंकी की डायरी भी मिली थी, जिसमें उसने लिखा था कि वह साकिब से प्यार करती है। पुलिस का कहना है कि पिंकी ने यह डायरी 2021 में बनाई थी और वह तभी से इसे लिख रही थी। पिंकी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने साकिब को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी मुस्तफा की तलाश जारी है।
इस मामले में हिन्दू संगठनों ने भी लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभिभावकों ने शव को थाना कौशाम्बी के बाहर रखकर सड़क जाम कर दी थी। पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर कर शांत कराया था और यह आश्वासन दिया था कि किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। पिंकी की माँ ने साकिब के लिए फांसी की मांग की है, जिससे उसकी जैसी सोच वाले लोगों को सबक मिले। उसे सबक मिलता है या नहीं, यह तो बाद की बात है, परन्तु यह सही है कि पिंकी अब इस दुनिया से जा चुकी है!
टिप्पणियाँ