वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण में एएसआई सर्वे की कार्रवाई जारी है। एएसआई टीम को दिया गया चार सप्ताह का समय आज शनिवार को पूरा हो गया। इसको लेकर एएसआई की ओर से आज जिला जज अजय कुमार विश्वेश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर 56 दिनों का और अतिरिक्त समय मांगा गया। एएसआई की तरफ से केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन सुनवाई की तिथि अभी तय नही है। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश आज अवकाश पर थे।
आपको बताते चलें कि ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे की रिपोर्ट को 2 सितंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया था, लेकिन सर्वे का काम अभी चल ही रहा है। एएसआई की टीम ने सर्वे पूरा करने के लिए कोर्ट से आठ हफ्ते का समय और मांगा है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस फोर्स को रुकने का समय भी अग्रिम आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
एएसआई की तरफ से केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिला जज अजय कुमार विश्वेश किसी कारणवश आज न्यायालय नहीं आए थे। एडीजे फर्स्ट द्वारा उनके प्रभार को देखा जा रहा था। प्रार्थना पत्र देकर 8 हफ्तों का और समय मांगा गया है, लेकिन जिला जज के वापस आने पर अगली सुनवाई वो खुद करेंगे। इसलिए कोई अगली तारीख नहीं मिली है। ज्ञानवापी में एएसआई द्वारा सर्वे का आज 28वां दिन है। अभी तक तहखानों, गुंबदों, दीवारों, छतों का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है। अभी भी सर्वे का कार्य काफी बचा है।
टिप्पणियाँ