राजस्थान में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया है। इसका खुलासा होने पर हड़कंप मच गया है। महिला के पति ने ही गांव वालों के सामने उसे एक किलोमीटर तक दौड़ाया। यह वाकया 31 अगस्त का है। शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल होने पर सरकार हरकत में आई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स हैंडल पर कहा है कि सभ्य समाज में ऐसे अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि एडीजी क्राइम को मौके पर भेजकर कठोरतम कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा है अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि महिला की शादी डेढ़ साल पहले इस गांव के युवक के साथ हुई थी। महिला ने एक सितंबर की देररात धरियावाद थाने में शिकायत दी है। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें 14 लोगों के नाम हैं। पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला को शादी के छह महीने बाद पड़ोस के गांव ऊपला कोटा का युवक भगा ले गया था। महिला सालभर बाद 30 अगस्त को उस युवक के साथ वापस लौटी तो उसके ससुराल वाले उसे जबरन अपने गांव पहाड़ा ले आए। इसके बाद पति ने गांव वालों के सामने ही उसके कपड़े उतारे और निर्वस्त्र कर घुमाया। वायरल वीडियो में वह चीखते हुए छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इस दौरान गांव के कई लोग मौजूद रहते हैं, लेकिन कोई उसे नहीं रोकता है। पीड़िता छह महीने की गर्भवती है।
पति समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को महिला के पति और तीन आरोपियों को उनके गांव के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। पीड़ित महिला और आरोपी वनवासी हैं।
सभी आरोपी चिह्नित
डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि सभी आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय विधायक नगराज मीणा का कहना है कि उन्हें रात में इसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर और एसपी से बात की। इस घटना की निंदा जितनी भी की जाए वह कम होगी।
इस वीडियो को शेयर या पोस्ट न करें
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इस घटना की निंदा की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे इस वीडियो को शेयर या पोस्ट न करें। उन्होंने कहा है कि अपराधियों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं, लेकिन आप सब कृपया वायरल हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट न करें।
दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा
उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने भी एक्स पर सीएम गहलोत से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया है। उन्होंने लिखा कि प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो देखने के बाद रूह कांप उठती है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कि वह अपराध का वीडियो भी खुलेआम बना रहे हैं। यह समाज और लोकतांत्रिक मूल्यों की पराजय है। दोषियों को इतनी सख्त सजा मिले कि ऐसे अपराधों का विचार आने पर अपराधी खौफ से कांप जाएं।
टिप्पणियाँ