कर्नाटक में पिछले दिनों हिंदू दोस्त के साथ जा रही मुस्लिम युवती से बीच सड़क पर बदसलूकी की गई थी। मुस्लिम युवकों ने उसके साथ बदसुलूकी की थी। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हुआ है और गुजरात के अमदाबाद (Ahmedabad) का बताया जा रहा है। हिंदू व्यक्ति के साथ बुर्का पहने एक महिला की भीड़ ने बुरी तरह से पिटाई की। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ दोनों को बुरी तरह से पीट रही है।
बताया जा रहा है कि वीडियो अमदाबाद के वासना में चिराग हाई स्कूल के पास का है। भीड़ बुर्का पहने युवती से मारपीट कर रही है। भीड़ में शामिल लोग उसका बुर्का हटा रहे हैं। उसके परिवार को धमकी दी जा रही है। कुछ लोगों ने कहा कि इसका वीडियो शूट करो, इसके माता-पिता को दिखाएंगे।
इसके बाद हिंदू यूवक को पीटा जाता है। भीड़ में शामिल लोग कह रहे हैं कि मुस्लिम महिला के साथ घूमने की इसकी हिम्मत कैसे हुई। पिटाई के बाद भीड़ मुस्लिम युवती का पीछा करती है।
https://twitter.com/BefittingFacts/status/1696184475695120450
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में अमदाबाद के जूहापुरा का एक वीडियो वायरल हुआ था। मुस्लिम युवक हिजाब लगाए युवती को परेशान कर रहा था, क्यों वह हिंदू युवक से बात कर रही थी।
https://twitter.com/BefittingFacts/status/1696722756488794132
बेंगलुरु में मुस्लिम महिला को किया था परेशान, कहा – तुम इस्लाम की बेटी हो
पिछले दिनों बेंगलुरु में हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही एक मुस्लिम युवती को कुछ मुस्लिम युवकों ने बीच सड़क पर रोका, फिर उसके साथ बदसलूकी करने लगे। आरोपियों ने युवती को हिंदू दोस्त संग बाइक पर घूमने पर ऐतराज जताया और कहा कि जाना है तो बुर्का उतार कर जाओ। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हिंदू युवक के साथ जा रही युवती को मुस्लिम युवकों ने घेर लिया और उससे बहस करने लगे। जाकिर नाम के शख्स ने युवती से कहा कि बाइक पर किसी हिंदू युवक से साथ क्यों जा रही थी, इससे मुस्लिम समुदाय की छवि खराब हो रही है। अगर किसी और के साथ जाना है तो बुर्का निकालकर जाओ। आरोपियों ने बुर्का हटाने का दबाव बनाया। इस दौरान आरोपी, पीड़िता से स्कूटी की चाबी छीन लेते हैं। जब वह कहती है कि आखिर वो उसके कौन लगते हैं, जो इतने सवाल पूछ रहे हैं। इस पर आरोपी कहते हैं कि तुम इस्लाम की बेटी हो।
टिप्पणियाँ