उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के एक निजी स्कूल में तीन तलाक का मामला सामने आया है. विद्यालय में शिक्षिका जब पढ़ा रही थी तभी उसका शौहर शकील क्लास में आया और उसने तीन तलाक दिया. तीन तलाक देने के बाद ही स्कूल से बाहर चला गया. इस घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शकील समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
वर्ष 2020 में जनपद फिरोजाबाद के करीमगंज मोहल्ला निवासी शकील से पीड़िता का निकाह हुआ था. पीडिता का आरोप है कि शादी के बाद उसे ससुराल वालों ने दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी बीच पीड़िता का पति शकील सऊदी अरब चला गया. इसके बाद उसके ससुराल वालों ने पीड़िता को उसके मायके भेज दिया. पीड़िता ने बाराबंकी जनपद के एक निजी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी शुरू कर दी. इस दौरान सऊदी अरब से शकील लौट आया और वह उसे ढूंढते हुए बाराबंकी जनपद के स्कूल में पहुंचा और क्लास के अन्दर आकर छात्रों के सामने उसने तलाक दे दिया. तलाक देने की घटना 24 अगस्त है. तलाक देने के बाद शकील जल्दी से स्कूल के बाहर चला गया. इसके बाद पीड़िता ने बाराबंकी जनपद में पुलिस से शिकायत की. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. शकील की पहली पत्नी, दोनों बेटों और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
टिप्पणियाँ