आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी पत्रिका ‘वॉइस ऑफ खुरसान’ के नए संस्करण को जारी कर भारत के मुसलमानों को जिहाद के लिए उकसाने की कोशिश की है। इस पत्रिका (Magazine) में नूंह में हुई हिंसा से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का जिक्र है। वहीं पत्रिका में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का नाम लिखकर धमकी भी दी गई है। जिसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बारे में भी इस पत्रिका (मैगजीन) में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, इस्लामिक स्टेट अपनी पत्रिका के जरिए भारतीय मुसलामानों को उकसाने की कोशिश में लगा हुआ है। बता दें कि खुरासान इस्लामिक स्टेट की एक प्रोपेगेंडा (Propoganda) मैगजीन है। जिसके नए संस्करण के कवर पेज पर बुल्डोजर का फोटो लगाया गया है जो नूंह में दंगाइयों के घर पर चलाया गया था। साथ ही पत्रिका में मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी का जिक्र करते हुए धमकी भी दी गई है।
खुरसान में मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी को लेकर लिखा है कि इन लोगों के भड़काऊ वीडियो की वजह से मुसलमानों के 500 घर तोड़े और जलाए गए। जिसका समर्थन हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी किया था। इसके आगे मैगजीन में बदला लेने के बारे में कहा गया है।
ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा
बता दें कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी। जिसमें 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई थी। नूंह से शुरू हुई हिंसा पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी और पानीपत तक फैली। इस वजह से कई जिलों में धारा 144 लगाई गई। नूंह में इंटरनेट बंदी और कर्फ्यू भी लगा रहा।
इसके बाद जो लोग हिंसा में शामिल थे उन्हें चिन्हित कर सरकार ने उन पर बुलडोजर कार्रवाई की। हालांकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी है।
टिप्पणियाँ