उत्तराखंड : योग तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हटाई गईं दो मजारें, किसी में भी नहीं मिले मानव अवशेष

- प्रशासन की सख्ती के चलते लोगों ने खुद ही हटाई अवैध मजारें

Published by
WEB DESK

ऋषिकेश । शहर के बायपास मार्ग पर शिव मंदिर के बगल में बनी मजार हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आपसी सहमति से आज हटा लिया इस मामले में पहले प्रशासन ने सख्ती दिखाई फिर खादिमों ने इसे खुद ध्वस्त कर दिया।

पिछले एक हफ्ते में सनातन नगरी से ये तीसरी मजार है जो की लोगो ने खुद ही हटा ली हैं। उल्लेखनीय है कि बायपास मार्ग पर गुमानी वाला स्थित शिव मंदिर के बगल में अवैधानिक रूप से बनी मजार को लेकर हिंदू संगठन पिछले कई महीनों से प्रशासन पर दबाव डाल रहे थे कि इन अवैध मजारों को हटाया जाए। ये दोनो मजारे आसपास ही दूसरे मोहल्लों में ही थी

आज पुनः हिंदू संगठनों  से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मजार बनाने वालो को चेतावनी दी जिसपर  दूसरे पक्ष की सहमति  दिए जाने पर ध्वस्त  कर दिया है।

ऋषिकेश में अवैध मजारों को  लेकर हिंदू संगठनों में काफी समय से रोष था, जिसकी शिकायत वन विभाग सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को की गई थी। जिसे लेकर कई बार दूसरे पक्ष के लोगों से भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बातचीत भी की थी।

प्रशासन की मौजूदगी में हुई आज बातचीत के बाद आपसी सहमति के आधार पर को उक्त दोनों मजारो को हथोडो से तोड़ कर शांतिपूर्ण तरीके से हटा दिया गया है।इन मजारों के भीतर कोई मानव अवशेष नही मिले।

Share
Leave a Comment