गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे आयुष उत्पादों का बाजार वर्ष 2014 के 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर आज एक लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा यहां राजधानी में एक होटल में आयोजित पूर्वोत्तर राज्यों में आयुष को लेकर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय जहाजरानी, जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनवाल और अन्य गणमान्य भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सोनवाल के नेतृत्व और प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से आयुष का महत्व बढ़ा है। इसके साथ ही हमारे पूर्वोत्तर राज्यों को भारत की पारंपरिक औषधीय प्रथाओं के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने का एक सुनहरा अवसर मिला है। मुख्यमंत्री सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन को केंद्रीय मंत्री सोनवाल के मूर्तरूप देने की भी चर्चा की।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ