वाशिंगटन। जॉर्जिया चुनाव धोखाधड़ी (Georgia Election) मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। करीब 20 मिनट बाद उन्हें फुल्टन काउंटी जेल से बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया।
जेल रिकॉर्ड के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (Former US President) डोनाल्ड ट्रंप को अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में प्रक्रिया पूरी करने के बाद बांड पर रिहा किया गया है।
उन्होंने गुरुवार रात (अमेरिकी स्थानीय समय) को फुल्टन काउंटी जेल में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह करीब 20 मिनट तक जेल में रहे।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रिहा होने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने अपने ख़िलाफ़ आपराधिक मामले को “न्याय का मखौल” बताया। हमें उस चुनाव को चुनौती देने का पूरा अधिकार है जिसमें हमें बेइमानी लगती है।
ट्रम्प को 200,000 अमेरिकी डॉलर के बांड और मामले में सह-प्रतिवादियों या गवाहों को डराने-धमकाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग न करने सहित अन्य शर्तों पर सहमत होने के बाद रिहा किया गया। फुल्टन काउंटी पहला मामला है जहां ट्रंप को नकद जमानत का भुगतान करना पड़ा है। जॉर्जिया में नकद जमानत के बिना उनके रिहा होने की संभावना कम थी। जब ट्रम्प पर यहां आरोप लगाया गया तो वह पहले से ही तीन अन्य गंभीर अभियोगों का सामना कर रहे थे।
इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि वह गिरफ्तार होने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप और 18 अन्य लोगों के खिलाफ जॉर्जिया चुनाव में गड़बड़ी करने और चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश के आरोप में पिछले सप्ताह आरोप तय किए गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 में जॉर्जिया में अपनी चुनावी हार को पलटने के प्रयास करने के साथ धोखाधड़ी और गुंडागर्दी समेत 12 आरोप लगे हैं। ट्रंप के साथ ही उनके पूर्व वकील रूडोल्फ गिउलिआनी और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज समेत 18 अन्य लोगों पर भी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में ट्रंप को दो लाख डॉलर का बॉन्ड भरना होगा। ट्रंप के आत्मसमर्पण को देखते हुए फुल्टन काउंटी जेल के आसपास लोगों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा, ताकि कानून व्यवस्था के लिए कोई समस्या न हो।
जॉर्जिया मामला डोनाल्ड ट्रंप पर बीते पांच महीनों में चौथा अभियोग है। ट्रंप और उनके 18 सहयोगियों को शुक्रवार तक आत्मसमर्पण करने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी।
टिप्पणियाँ