नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) की तिथियों की घोषणा कर दी है। 12 सितम्बर नामांकन की अंतिम तिथि एवं 22 सितम्बर को चुनाव होंगे। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीयू प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है।
चुनाव में लिंग्दोह कमेटी और सुप्रीम कोर्ट की सिफारिशों का कड़ाई से पालन होगा। चुनाव के लिए नामांकन पत्र 12 सितंबर अपराह्न 2 बजे तक जमा करे जा सकते हैं। 13 सितंबर दोपहर 12 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 22 सितंबर को चुनाव होंगे। डीयू प्रशासन ने अभी मतगणना की तारीख और समय घोषित नहीं किया है।
अभाविप (एबीवीपी) दिल्ली के प्रान्त मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि 2019 के बाद होने जा रहे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव पुनः विश्वविद्यालय को नवीन सकारात्मक नेतृत्व प्रदान करेंगे। अभाविप के नेतृत्व वाले अब तक के छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय परिसर में पिछले तीन वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। पुनः इस बार भी अपने सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के दम पर अभाविप भारी बहुमत से विजयी होगी। समस्त छात्र समुदाय को इस बहुप्रतीक्षित निर्णय की अनंत शुभकामनायें।
टिप्पणियाँ