UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दो अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग की टीम ने दोनों के पास से 2.273 किलोग्राम सोना बरामद किया है। सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 39 लाख रुपये के करीब है। तस्करों द्वारा सोना पास्ता मेकर मशीन व मिक्सर ग्राइंडर में छुपाकर लाया गया था। दोनों आरोपियों की पहचान बिहार भोजपुर के निवासी राम बहादुर पासवान व बाराबंकी निवासी मोहम्मद कयास के रूप में हुई है।
कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 184 सोमवार रात संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। यात्रियों की जांच की जा रही थी। तभी दो यात्री जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधि करने लगे। इसके समान के चेकिंग की गई। दोनों के पास से सोना बरामद किया गया। मोहम्मद कयास चालाकी से पास्ता मेकर मशीन में 920 ग्राम सोना छुपाकर रखा था। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गई है। राम बहादुर पासवान मिक्सर ग्राइंडर में 1.453 किलोग्राम सोना छुपाकर रखा था। इसकी अनुमानित कीमत 85 लाख 84 हजार रुपये करीब बताया गया।
दोनों का पूरा विवरण निकाला जा रहा है। भारत से यूएई दोनों कब गए। दोनों वहां करते क्या थे। क्या इससे पहले भी कभी उन्होंने ऐसा कार्य किया था? कोई अंतरराष्ट्रीय गिरोह तो इसके पीछे नहीं है? कस्टम विभाग की टीम कई सवालों के जबाब ढूंढ रही है। एयरपोर्ट पर इस वर्ष तस्करी का सोना तीसरी बार बरामद किया गया है। इससे पहले एयरपोर्ट के शौचालय से सोना बरामद हुआ था।
टिप्पणियाँ