कोलकाता। राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जादवपुर मामले की एनआईए जांच की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा प्रवक्ताओं में से एक राजर्षि लाहिड़ी ने इस संबंध में जादवपुर थाने में आवेदन दिया है।
याचिकाकर्ता का दावा है कि सोमवार को उन्होंने इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम और हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ का ध्यान आकृष्ट किया है। चीफ जस्टिस ने भी केस दायर करने की इजाजत दे दी है।
पिछले गुरुवार को जब राज्य के विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी जादवपुर यूनिवर्सिटी गए थे तो छात्रों के एक समूह ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन किया था। काला झंडा भी दिखाया गया था। सोमवार को कोर्ट को बताया गया कि जिस तरह से उस दिन विपक्षी नेता पर ”हमला” किया गया, उसके ”माओवादी कनेक्शन” हो सकते है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी की घटना को लेकर पहले भी तीन याचिका दायर हो चुकी है। पिछले शनिवार को जादवपुर के एक पूर्व छात्र ने जनहित याचिका लगाकर एनआईए, सीबीआई और एनसीबी को भी जांच में शामिल करने की मांग की थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ