जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया है।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए घुसपैठियों से एक एके-47, दो मैगजीन और हथगोले बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचनाओं से पता चला है कि दो घुसपैठिए बालाकोट सेक्टर से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा इन सूचनाओं के आधार पर नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सतर्क जवानों ने दो घुसपैठियों को बालाकोट के हमीरपुर क्षेत्र में खराब मौसम, घने कोहरे और उबड़खाबड़ जमीन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास करते हुए देखा गया। जवानों ने घुसपैठियों को वापस लौटने को कहा, लेकिन वह नहीं माने और भारतीय सीमा में घुसने लगे। जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उन्हें मार गिराया।
वहीं, इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इलाके की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाक मूल की दवाएं बरामद हुईं। उन्होंने कहा कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए भारतीय सीमा पर हमारे जवान लगातार सतर्क हैं और निगरानी बनाए हुए हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ