बरेली। करोड़ों-अरबों लोगों के आराध्य भगवान श्रीराम के प्रति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने से बरेली के हिन्दू संगठनों में उबाल आ गया है। पुलिस ने मामला सामने आते ही बरेली के शरीफ अंसारी और झारखंड की बलजिंदर कौर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बरेली में थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर नवदिया के रहने वाले शरीफ अंसारी ने फेसबुक पर हिन्दू समाज की आस्था से खिलवाड़ करने वाला वीडियो शेयर किया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठन गुस्से में आ गए। हिन्दू जागरण मंच ब्रज प्रांत ने तुरंत ही ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले और उसे शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
शिकायत पर हरकत में आई बरेली पुलिस ने भगवान राम को लेकर अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में बरेली निवासी शरीफ अंसारी और रांची झारखंड की रहने वाली बलजिंदर कौर के खिलाफ थाना हाफिजगंज में एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी चेतराम वर्मा ने मीडिया को बताया कि अभियुक्त शरीफ अंसारी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सिलाई का काम करता है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
टिप्पणियाँ