देहरादून: आपदा के कारण पिछले महीने स्थगित हुई मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक अब सितंबर महीने के मध्य में नरेंद्र नगर में आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड शासन ने इस बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीस गढ़ के मुख्यमंत्री बैठक में रहेंगे। बैठक में सभी राज्यों के दो-दो मंत्री और राज्य शासन के अधिकारी भी रहेंगे।
मध्य परिषद की बैठक में आमतौर पर राज्यों के आपसी समस्याओं के समाधान, आंतरिक कानून व्यवस्था, गुड गवर्नेंस के साथ-साथ अटल आयुष्मान योजना, शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर विषय है।
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड की ओर से सहारनपुर देहरादून रेल लाइन, सीमांत क्षेत्रों के विकास, दून घाटी इको जोन, जनसंख्या असंतुलन आदि विषय भी रखे जा सकते है।
बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है लेकिन शासन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
सचिव वी. सुमन के अनुसार कार्यक्रम स्थल और अन्य विषयों पर विचारविमर्श जारी है। सभी विशिष्ठ अतिथियों के लिए व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं।
टिप्पणियाँ