एस.के. धर की अध्यक्षता वाला भाषायी राज्य आयोग और जे.पी.वी. समिति ने भी भाषा के आधार पर राज्यों का विभाजन नहीं करने की सलाह दी।श्रीरामुलु ने अलग राज्य की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया और अक्तूबर 1952 में उनकी मृत्यु हो गई।
इसके बाद हिंसा भड़की और 1953 में आंध्र प्रदेश के रूप में नया राज्य बना दिया गया। कहीं इस आधार पर विभाजन करने और कहीं न करने से वैमनस्य व तनाव बढ़ा। विशेषकर पंजाब में इससे विभाजनकारी तत्वों को शह मिली। धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के बाद भाषा के आधार पर राज्यों के विभाजन की शुरुआत विभाजित भारत के भीतर तनावकारी प्रवृत्ति थी।
Leave a Comment