रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह, रिटायर्ड वन विभाग के अधिकारी एसएसडी बडगईयां और धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने रविवार को भाजपा में प्रवेश ले लिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव उपस्थित रहे। इन तीनों दिग्गजों ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उल्लेखनीय है कि इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए यह चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है। इसी बीच रविवार को लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह भाजपा में शामिल हो गए।
जानकारी के अनुसार, वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे और भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर अपने सैकड़ों समर्थकों को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई। डॉ. रमन सिंह और अरुण साव ने भाजपा का गमछा पहनाकर सभी का सम्मान किया। भाजपा प्रवेश के बाद विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े दल भाजपा में शामिल होना मेरे लिए बेहद गौरव का पल है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ