खटीमा, उधम सिंह नगर : पीएम मोदी द्वारा घोषित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त के कार्यक्रम के क्रम में उत्तरांचल पंजाबी महासभा खटीमा ने बंटवारे के दौरान अविभाजित भारत से आए बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पुष्पा अरोड़ा, सुदेश अरोड़ा, मदनलाल ढींगरा, मान कोर, जनक सिंह, अमन कौर, ओम प्रकाश छाबड़ा, सरोज छाबड़ा, सरोज रानी बत्रा, कुलदीप कौर, सुरेंद्र कौर, स.करनैल सिंह, महेंद्र कौर, स्वर्ण कौर, गोविंदराम, अमर कौर आदि बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह अपने पूर्वजों को याद करते हुए जिन्होंने अपनी प्राण की परवाह किए बिना विभाजन का दंश झेलते हुए अपने धर्म की रक्षा की और बंटवारे के समय हिंदुस्तान में आकर बसे। सम्मानित होते वक्त बुजुर्गो के मन में विभाजन की पीड़ा दायक यादें आज भी महसूस की गई। कुछ बुजुर्गों की आंखें आज भी इतने वर्षों बाद नम थी।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुंबर एवं जितेंद्र बत्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सभासद अनिल बत्रा, विजय अरोरा, मनोज वाधवा, जितिन ग्रोवर, मनोज गुलाटी, हरीश बत्रा, सचिन विज, जसविंदर सिंह, पप्पू, मनोज छाबड़ा, दीपक मारवा, सुधीर बत्रा, सोनिया, सुनेजा, पूजा बत्रा, आरती डाबर, ट्विंकल बत्रा, कुलदीप गंभीर, बिट्टू ग्रोवर, ट्विंकल दत्ता, राजू सुनेजासंरक्षक, सरदार जनक सिंह, बाबूराम अरोड़ा, राहुल अरोड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ