Canada Hindu Temple Attack: खालिस्तान समर्थकों ने विदेश में एक बार फिर हिंदू मंदिर को अपना निशाना बनाया है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। जहां खालिस्तानियों ने पहले तो मंदिर में तोड़फोड़ की और बाद में जाते समय मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए। ये पूरी करतूत खालिस्तानियों की पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
CCTV में कैद हुई खालिस्तानियों की करतूत
सीसीटीवी में कैद हुई खालिस्तानियों की ये हरकत जिसमें साफ दिख रहा है कि दो लोग मंदिर में प्रवेश करते हैं और दोनों ही अपना मुंह छिपाया हुए हैं। नीली पगड़ी पहने हुए शख्स मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका रहा है जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।
https://twitter.com/TheAusToday/status/1690474425773432832
हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हुई थी हत्या
खालिस्तानियों द्वारा मंदिर के दरवाजे पर लगाए गए, पोस्टर में हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर है, साथ ही लिखा गया है कि कनाडा 18 जून को हुई हत्या में भारत की भूमिका की जांच कर रहा है। दरअसल, 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे शहर में हरदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर खालिस्तानियों ने आरोप लगाया है कि हरदीप को मारने में भारत का हाथ है, लेकिन कनाडा ने ये मानने से इनकार कर दिया है। भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया हुआ था, हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें हरदीप निज्जर का नाम भी शामिल था।
हरदीप खालिस्तानी अलगाववादी संगठन KTF का था प्रमुख
दरअसल, हरदीप निज्जर को कनाडा में गोली मारी गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। वह सर्रे शहर के गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब का प्रमुख था। वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था। इसी के साथ वह खालिस्तानी अलगाववादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख भी था। निज्जर कनाडा में भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले मुख्य अलगाववादियों में से एक था। वह पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। साल 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके ऊपर इनाम घोषित किया था। NIA ने हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। NIA के अनुसार, पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने रची थी।
कनाडा में हिंदू मंदिर को कई बार बनाया गया निशाना
बता दें, कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार हिंदू मंदिर पर हमले हो चुके हैं, इस साल ही यह हिंदू मंदिर पर हमले की तीसरी घटना सामने आई है। इससे पहले 31 जनवरी को कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया था और उस पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे। जिसके बाद कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इस घटना को लेकर ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी निंदा की थी। इसके बाद अप्रैल में कनाडा के ओंटारियों में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया। जिसको लेकर खालिस्तानियों पर आरोप लगे थे।
टिप्पणियाँ