नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मणिपुर मामले में सिर्फ राजनीति की है। मणिपुर के लोगों के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे।
‘पूरे देश ने विपक्ष को सदन से भागते हुए देखा’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरे देश ने विपक्ष को सदन से भागते हुए देखा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों को इतना बड़ा धोखा दिया। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इन राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब… pic.twitter.com/jqMbXmZuiJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
उन्होंने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव संबंधी हिंसा को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी की टीएमसी पर बंगाल चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों को धमकाने और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया।
‘बंगाल में गुंडों को सुपारी दी जाती है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करते हैं कि कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर सके, वे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं बल्कि मतदाताओं को भी धमकी देते हैं। गुंडों को बूथ पर कब्जा करने का ठेका दिया जाता है…यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है ।
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी ने कैसा खूनी खेल खेला…ये देश ने देखा है। वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करते हैं कि कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके..वे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को बल्कि मतदाताओं को भी धमकाते हैं। बूथ कैप्चरिंग के लिए ठेके दिए जाते… pic.twitter.com/qX6SYWNd1v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंसा का इस्तेमाल विपक्ष को धमकाने के साधन के रूप में किया गया है। फिर भी, मैं उन पार्टीजनों को बधाई देता हूं, जिन्होंने धमकियों के बावजूद बंगाल में हालिया ग्रामीण चुनाव जीते हैं।
पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया, जिसके बाद सदन में अविश्वास प्रस्ताव को हरा दिया गया। निचले सदन के स्पीकर द्वारा बुलाए गए ध्वनि मत से प्रस्ताव गिर गया, जिसके तुरंत बाद विपक्षी सांसद सदन से बाहर चले गए।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है, इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि हम रिकॉर्ड तोड़ जनादेश के साथ लौटेंगे।
प्रधानमंत्री ने आगे यह भी कहा था कि लोगों के कल्याण के उद्देश्य से महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की आवश्यकता थी, लेकिन विपक्ष राजनीति में रुचि रखता था।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि विपक्ष के सबसे बड़े नेता का स्थान वक्ताओं की सूची में नहीं है, यह अमित शाह की उदारता थी कि उन्होंने अधीर रंजन चौधरी को समय देने का वादा किया था।
टिप्पणियाँ