IND Vs WI 4th T20: भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी-20 मैच आज, सीरीज में बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें सभी खास बातें

IND Vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। फ्लोरिडा में भारत चार टी-20 मैच जीतने में सफल रहा है।

Published by
WEB DESK

IND Vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी।

इससे पहले सीरीज के तीन टी20 मैचों में वेस्टइंडीज ने 2-1 की बढ़त लेने में कामयाबी हासिल कि। तो वहीं सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने जोरदार वापसी कर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया। अब भारत चौथे मैच में जहां सीरीज को बराबर करने के लिए मैदान में उतरेगी। तो वहीं इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश में रहेगी।

पहले हाफ में बल्लेबाजों का साथ देती है पिच
भारत फ्लोरिडा में अब तक छह टी20 मैच खेल चुका है। इस दौरान टीम इंडिया ने यहां चार मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं एक मैच में हार का सामना भी किया है। यहां की पिच पहले हाफ में बल्लेबाजों की मदद करती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह अक्सर धीमी पड़ जाती है, इस बात की पुष्टि यहां खेले गए मैचों से होती है, इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टॉस जीतने वाला कप्तान मैच में पहले बल्लेबाजी करने पर विचार कर सकता है।

भारत-वेस्टइंडीज के धुरंदर
भारत टीम में हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार रहेंगे, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम में रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस होंगे।

बतादें, अबतक भारत और वेस्टइंडीज के बीच 28 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो वहीं वेस्टइंडीज 9 मैच जीतने में सफल रहा है। एक मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

 

Share
Leave a Comment