वाराणसी। कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) अवनीश गौतम की कोर्ट ने रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। सुनवाई की अगली तारीख 18 अगस्त तय की गई है।
मामला 23 साल पुराना संवासिनी प्रकरण का है। कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान मंडलायुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ हुई थी। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
संवासिनी गृह की लड़कियों ने तत्कालीन प्रोबेशन अधिकारी और संवासिनी गृह की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाया था। कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और तत्कालीन सीओ कैंट जीके गोस्वामी ने जांच शुरू की, जिसमें कई तथ्य सामने आए।
टिप्पणियाँ