No-Confidence Motion: लोकसभा में गिरा I.N.D.I.A गठबंधन का अविश्वास प्रस्ताव। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया।
लोकसभा में प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए, विपक्ष पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अविश्वास की आड़ में जनता का आत्म-विश्वास तोड़ने की विफल कोशिश की है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है, खुले आसमान में उड़ने का हौसला और अवसर दिया है। मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहूंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। हमने दुनिया में बिगड़ी साख को भी संभाला है और उसे नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का यह कालखंड भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का अवसर देने वाला महत्वपूर्ण समय है, इस कालखंड का प्रभाव एक हजार साल तक रहने वाला है।
अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ होता है। आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे। आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है। मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि ‘आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं।’ विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे। मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना। लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की… आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, ‘जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं। हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए…यह समय की मांग है। हमारे युवाओं में सपनों को साकार करने की शक्ति है…हमने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं।
‘मैं आपको 2028 के लिए एक और मौका दूंगा…’
प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन के नेता के नाते मैंने 2018 में उन्हें (विपक्ष को) एक काम दिया था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं, और उन्होंने मेरी बात मानी लेकिन मैं दुखी हूं, 5 साल में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, लेकिन कोई तैयारी नहीं थी, कोई नवीनता नहीं थी, कोई रचनात्मकता नहीं थी… मैं आपको 2028 के लिए एक और मौका दूंगा। लेकिन मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जब वे 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तो वे तैयार होकर आएं।
‘उनसे जरा पूछिए कि कच्चातिवु क्या है ?’
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं, उनसे जरा पूछिए कि कच्चातिवु क्या है? और यह कहां स्थित है? DMK सरकार उनके मुख्यमंत्री मुझे लिखते हैं- मोदी जी कच्चातिवु को वापस लाओ। यह एक द्वीप है लेकिन इसे दूसरे देश को किसने दे दिया। क्या ये मां भारती का हिस्सा नहीं था? ये इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ।
‘कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि…’
पीएम ने कहा कि 5 मार्च 1966 को कांग्रेस ने अपनी वायु सेना से मिजोरम में असहाय नागरिकों पर हमला करवाया। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्या यह किसी अन्य देश की वायु सेना थी। क्या मिजोरम के लोग मेरे देश के नागरिक नहीं थे? क्या उनकी सुरक्षा भारत सरकार की जिम्मेदारी नहीं थी ?
‘जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा…;
उन्होंने कहा कि जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के अनुरूप होता था। तब मणिपुर में किसकी सरकार थी ? मणिपुर में किसकी सरकार थी जब सरकारी कार्यालयों में महात्मा गांधी की तस्वीर को अनुमति नहीं दी गई थी, मणिपुर में किसकी सरकार थी जब स्कूलों में राष्ट्रगान की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया था?… उनका (विपक्ष) दर्द चयनात्मक है। वे राजनीति से परे सोच ही नहीं पाते।
‘ये इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ…’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं, उनसे जरा पूछिए कि कच्चातिवु क्या है? और यह कहां स्थित है? DMK सरकार उनके मुख्यमंत्री मुझे लिखते हैं- मोदी जी कच्चातिवु को वापस लाओ। यह एक द्वीप है लेकिन इसे दूसरे देश को किसने दे दिया। क्या ये मां भारती का हिस्सा नहीं था? ये इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ।
‘ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार…’
पीएम मोदी बोले कि मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं। वर्षों से वे बार-बार एक असफल उत्पाद लॉन्च करते रहे हैं। हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है। नतीजा यह है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत चरम पर पहुंच गयी है। लॉन्चिंग विफल हो जाती है और वे मतदाताओं के प्रति घृणा रखते हैं लेकिन पीआर वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं, इसीलिए देश की जनता कह रही है, ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार।
‘मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा’
मणिपुर की हिंसा पर लोकसाभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा।
‘मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहूंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा
‘देश आपके साथ है…’
मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारें हर संभव कोशिश कर रही हैं। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल होगी। मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों सहित मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है।
‘भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से…’
प्रधानमंत्री बोले यह घमंडिया गठबंधन 2 अंकों की महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है। यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।
‘हवाई जहाज में गरीबों के लिए टीके भेजे जा रहे हैं…’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, उनके (रावण) घमंड ने जलाई। जनता भी भगवान राम की तरह है और इसीलिए आप 400 से 40 पर आ गए हैं। जनता ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है और यहां की जनता देश आपको 2024 में भी सोने नहीं देगा। एक समय था जब जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटा जाता था, लेकिन आज उन्हीं हवाई जहाज में गरीबों के लिए टीके भेजे जा रहे हैं।
‘राहुल गांधी के दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से…’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कल यहां (लोक सभा में) दिल से बात करने की बात भी कही गई थी। उनके (राहुल गांधी) दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं। अब उनके दिल का भी पता चल गया।
‘विपक्ष को भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर विश्वास’
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जो भी योजना लाई उसका कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों ने मजाक उड़ाया। कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भारत और उसके सामर्थ्य पर कभी भरोसा नहीं रहा. जैसे पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था। आतंकवादी भेजता था और सब करके मुकर जाता था। कांग्रेस को पाकिस्तान से ऐसा प्रेम था कि उसकी बात पर विश्वास हो जाता था। कांग्रेस को कश्मीर के आम लोगों पर नहीं हुर्रियत पर भरोसा था। भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की लेकिन इनको भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर विश्वास था। आज कोई भी भारत के लिए अपशब्द बोलता है, तो इनको उसपर तुरंत भरोसा हो जाता है। इनको भारत को बदनाम करने में मजा आता है। कांग्रेस को भारत की कोरोना वैक्सीन पर भी विश्वास नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि अब देश की जनता को कांग्रेस में अविश्वास है उसपर भरोसा नहीं है।
‘साल 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे…’
पीएम मोदी ने तंज कंसते हुए कहा कि देश का विश्वास है कि 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, तो देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा
‘भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म (2024 लोकसभा चुनाव) में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।
प्रधानमंत्री ने I.N.D.I.A पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनको (विपक्ष) जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए। पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए (I.N.D.I.A में डॉट लगाकर)
‘मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं…’
पीएम मोदी बोले कि मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। कुछ ही दिन पहले बेंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है। लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी।
‘विपक्ष को भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इनको (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है, लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे जमीन नहीं दिखाई दे रही है।
‘उनको इस देश की ज़ुबान, इस देश के संस्कार की समझ नहीं’
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने संवेदना व्यक्त नहीं की क्योंकि आप लोग जश्न मना रहे थे। जश्न क्यों मना रहे थे क्योंकि आप लोग खंडहर पर प्लास्टर लगा रहे थे। दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को EV दिखाने के लिए कितना बड़ा मजबा लगाया था। आप (विपक्ष) जिसके पीछे चल रहे हैं। उनको इस देश की ज़ुबान, इस देश के संस्कार की समझ नहीं है। पीड़ी दर पीड़ी यह लोग लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं समझ पाए।
‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी विपक्ष का पसंदीदा नारा’
प्रधानमंत्री ने कहा विपक्षी पार्टियां उनको दिन-रात कोसती हैं। उनका फेवरेट डायलॉग है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं।
‘जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा’
विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा। ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है। 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया
‘जब इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा, तब…’
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कहा था कि बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो जाएगा। विदेश से विद्वान लाकर ऐसा बुलवाया गया, लेकिन जब इन्होंने बैंकों का बुरा चाहा तब पब्लिक सेक्टर बैंक का नेट प्रॉफिट दो गुना से अधिक हो गया। विपक्ष ने फोन बैंकिंग घोटाले की बात की थी। इसके कारण देश को NPA के गंभीर संकट में डुबो दिया था, लेकिन उन्होंने जो NPA का अंबार लगाया था, उसे पार करके हम आगे निकल चुके हैं।
‘जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उसमें…’
उन्होंने LIC को लेकर कहा कि कहा गया था कि LIC डूब रहा है। गरीब का पैसा कहां जाएगा, लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है। शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों को ये गुरुमंत्र है कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उसमें दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा।
आज HAL नई बुलंदी को छू रहा है- पीएम
उन्होंने कहा कि हमारे डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाले सरकारी कंपनी HAL से जुड़ी है। इसके लिए भली-बुरी बातें कही गईं। दुनिया में इसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई। कहा गया कि HAL बर्बाद-तबाह हो गया है, इतना ही नहीं जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है (राहुल पर तंज), वैसा ही उस समय HAL फैक्ट्री के दरवाजे पर मजदूरों की सभाकर वीडियो शूट किया जाता था। कामगारों को भड़काया गया कहा गया कि आपका अब कोई भविष्य नहीं है। इसका बुरा चाहा लेकिन देखो आज HAL नई बुलंदियों को छू रहा है। HAL ने अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू रजिस्टर किया है।
‘तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे’
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम यह दावा करते हैं कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक जिम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? वह सवाल पूछता कि ‘निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे ?’ यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। यह लोग चुनाव में जनता के बीच कहते कि हम पहले नंबर पर लाएंगे। हमारे विपक्ष की यह त्रासदी है। यह लोग अनुभवहीनता की बातें करते हैं। यह कहते हैं कि यह सब वैसी ही होने वाला है।
‘आपने (विपक्ष) देश को काला टीका लगाने का काम किया है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तरक्की की सच्चाई दुनिया को दूर से दिख रही है, विपक्ष को यहां रहते हुए नहीं दिख रही, क्योंकि अविश्वास और घमंड इन रगों में बस गया है। विपक्ष का व्यवहार शुतुरमुर्ग जैसा हो गया है। इसको लेकर देश कुछ नहीं कर सकता है। पीएम बोले जब भी घर में कुछ अच्छा होता है तो काला टीका लगाया जाता है। आज देश की जो प्रशंसा हो रही है, आपने (विपक्ष) संसद में काले कपड़े पहनकर देश को काला टीका लगाने का काम किया है।
‘विपक्ष भारत से जुड़ी कोई अच्छी बात सुन नहीं सकता’
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को सुधारा है। एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर भारत को पहुंचाया है। कुछ कोशिशें हो रहीं हैं कि इसमें किसी तरह दाग लग जाए लेकिन दुनिया को भारत पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। विश्व में समकूल वातावरण के बीच विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के विश्वास को तोड़ने का विफल प्रयास किया है। विपक्ष इस समय भारत से जुड़ी कोई अच्छी बात सुन नहीं सकता।
अधीर रंजन पर पीएम मोदी का वार, ‘गुड़ का गोबर कैसे करना है..उसमें वे माहिर’
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने देश को निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया। पीएम बोले कि जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब मांग रहे हैं। पीएम बोले कि इस प्रस्ताव में कुछ विचित्र चीजें दिख रहीं हैं। सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की सूची में नाम ही नहीं था। 1999 में वाजयेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था। शरद पवार उस समय नेतृत्व कर रहे थे, उन्होंने बहस की शुरुआत की थी। 2003 में अटल जी की सरकार थी तब सोनिया गांधी विपक्ष की नेता थी। उस वक्त उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव रखा था। 2018 में खड़गे विपक्ष के नेता थे, उन्होंने प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस समय अधीर रंजन का क्या हाल हुआ। उनको बोलने का मौका नहीं दिया गया। अमित शाह ने कहा तो मौका दिया गया, लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है उसमें ये बेहद माहिर हैं।
टिप्पणियाँ