India Vs Pakistan Hockey Match: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मैच की शुरुआत हुई। मुकाबला एकतरफा रहा। शुरुआत से ही भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी रही, उसे संभलने का एक भी मौका भारतीय टीम से नहीं मिला। नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर दिया।
भारत ने 4-0 से मैच किया अपने नाम
भारतीय टीम मुकाबले में शुरुआत से ही पाकिस्तान पर हावी रही थी और आखिर में टीम इंडिया ने 4-0 से यह मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए पहला और दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया था। उन्होंने यह गोल 15 और 23वें मिनट में किए थे। यहीं से पाकिस्तान पर दबाव बनना शुरू हो गया था।
पाक का सेमीफाइनल में पहुंचने का टूटा सपना
इसके बाद जुगराज सिंह ने 36वें मिनट पर एक गोल दागा तो वहीं आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट पर दूसरा गोल दागकर पाकिस्तान को बुरी तरह से परेशान कर दिया था। इस पूरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम लगातार जूझती हुई नजर आई तो वहीं भारतीय टीम आक्रामक रूप लिए लगातार पाकिस्तान पर हावी दिखी। इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बनाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पाक टीम को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए ये मैच जीतना था जरूरी
पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन वे इसमें असफल रहे। भारतीय टीम ने मुकाबले में चारों क्वार्टर में 1-1 गोल दागकर पाकिस्तान को लय में आने ही नहीं दिया और उसे अंत में हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम का टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री
बता दें, इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया हैं। जिसमें से चीन और पाकिस्तान की टीम बाहर हो गईं हैं। वहीं ग्रुप स्टेज की बात करें, तो सभी ने 5-5 मैच खेल हैं। जिनमें कोरिया, जापान और पाकिस्तान के बराबर 5-5 अंक हैं। जबकि चीन एक ही अंक ले सका।
टिप्पणियाँ