बरेली। यूपी के बरेली में छात्रा के सुसाइड के मामले में मुस्लिम समुदाय के ताबिश रजा खां और नाई की दुकान पर काम करने वाले उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। कक्षा 10 में पढ़ने वाली किसान की बेटी के इंस्टाग्राम से फोटो जुटाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। परेशान होकर छात्रा ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के सुसाइड का सनसनीखेज मामला तीन दिन पहले थाना आंवला इलाके में सामने आया था। परिवार ने पुलिस को बताया कि बदल-बदलकर अंजान नंबरों से उनकी बेटी को ब्लैकमेल किया जा रहा था। सुसाइड से कुछ देर पहले छात्रा के मोबाइल पर एक नंबर से वीडियो कॉल की गई थी। जिसके बाद परेशान होकर बेटी ने फांसी लगा ली। बेटी के सुसाइड के मामले में पिता ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस की जांच में पूरा षडयंत्र सामने आ गया।
कक्षा 10 में पढ़ने वाली आंवला इलाके के एक परिवार की बेटी सैफाली सोशल मीडिया पर सक्रिय थी। इंस्टाग्राम के जरिए 11वीं का छात्र ताबिश और नाई की दुकान पर काम करने वाला एक नाबालिक लड़का छात्रा के संपर्क में आए थे। ताबिश और उसके साथी ने इंस्टाग्राम से छात्रा के फोटो जुटा लिए थे। इसके बाद एडिटिंग के जरिए उसके अश्लील फोटो बना लिए गए और छात्रा को ब्लैकमेल किया जाने लगा। ताबिश और उसका साथी तरह-तरह से कॉल कर छात्रा को टार्चर करते थे। ब्लैकमेलिंग का खेल काफी समय से चल रहा था। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी से पैसे भी वसूले जाते थे। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उनकी होनहार बेटी ने जान दे दी।
इंस्पेक्टर आंवला सतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि ताबिश व उसके साथी की गिरफ्तारी के वह मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं, जिनके जरिए छात्रा को ब्लैकमेल किया जा रहा था। पकड़ा गया ताबिश आंवला के मोहल्ला घेर अन्नू खां का रहने वाला है और कक्षा 11 का छात्र है। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। फोन से डेटा डिलीट किए जाने की आशंका में रिकवरी के लिए फॉरेंसिल लैब की मदद ली जाएगी। आरोपी ताबिश को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भिजवाया गया है।
टिप्पणियाँ