Delhi Crime News: दिल्ली में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके का है। जहां रविवार को दो गुटों में झड़प हुई। इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब 4 बजे खिजराबाद के कोहली पार्क के पास ये घटना घटी है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 22 वर्षीय ऋतिक नाम का युवक तथा उसके दोस्त 18 वर्षीय सोनू और 19 वर्षीय प्रशांत बाइक पर सवार होकर खिजराबाद से सीवी रमन मार्ग की ओर जा रहे थे, कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। वह व्यक्ति ऋतिक से इस बात को लेकर बहस करने लगा कि उसने शाहरुख नाम के व्यक्ति के भाई को क्यों पीटा। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस बीच 23 वर्षीय शाहरुख, 18 वर्षीय शोएब और 19 वर्षीय मासूम नाम के लड़के इन तीनों ने ऋतिक और उसके दोस्तों पर चाकू और डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें ऋतिक की छाती, गर्दन और पेट पर गंभीर रूप से चोटें आईं, जिसके बाद उसे लायन अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए ऋतिक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मामूली रूप से घायल सोनू और प्रशांत को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टि दे दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है जहां से उन्होंने खून लगा एक डंडा जब्त किया है। उन्होंने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी की कहना है कि ऋतिक सात आपराधिक मामलों में संलिप्त था। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
टिप्पणियाँ