रानीखेत: अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए युवकों ने अपना प्रशिक्षण काल पूरा कर लिया है। रानीखेत के आर्मी ग्राउंड में अग्निवीर जवानों के पहले बैच ने पासआउट परेड में शानदार कदमताल कर ब्रिगेडियर गौरव भल्ला को अपने अनुशासन का जज्बा और जोश दिखाया।
अग्निवीर सेना भर्ती योजना में 752 जवानों ने 31 माह की कठिन आर्मी ट्रेनिंग हासिल की और देश के दुश्मनों से लोहा लेने के सबक सीखे। रानीखेत और आसपास की दुर्गम पहाड़ियों में दिन रात ट्रेनिंग लेने वाले इन जवानों ने शानदार मार्चपास्ट करके अपने को पूर्ण सैनिक के रूप में स्थापित किया।
मार्चपास्ट के दौरान इनका जोश और जज्बा देखने लायक था। इस अवसर पर सैनिकों के परिजन भी मौजूद थे, जो कि अपने पुत्रों को सेना की वर्दी में देखकर बेहद उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। अपनी ट्रेनिंग पूरी करने और सेना में स्वागत करने की घोषणा के साथ ही ये सैनिक खुशी का इजहार करते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक अब ये सैनिक सरहदों में अपनी ड्यूटी के लिए जाएंगे, जो देश की रक्षा का इनके जीवन का एक नया अनुभव होगा।
Leave a Comment