राजस्थान के भीलवाड़ा से दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। जहां 14 साल की नाबालिग बच्ची को कोयला भट्टी में जला दिया गया। परिवार ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर आग में जलाकर उसकी हत्या कर दी गई। मामला कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात 10 बजे का है। घटना की सूचना मिलने पर 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर डांच में जुट गई है, वहीं फोरेंसिक टीम समेत डॉग स्क्वॉड को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 8 बजे नाबालिग बकरियां लेकर घर से निकली थी। शाम को करीब 3 बजे बकरियां घर लौट आईं, लेकिन बच्ची वापस घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिवारजन उसकी खोजबीन में जुट गए, उन्होंने गांव के सभी रिश्तेदारों के घर और खेत में उसे ढूंढा पर वह नहीं मिली।
बाद में रात करीब 8 बजे परिवार और ग्रामीणों ने दोबारा लड़की को ढ़ूढना शुरू किया। इस दौरान रात करीब 10 बजे गांव के बाहर कालबेलियों के डेरे में कोयला बनाने की एक भट्टी जल रही थी। जिसके बाद लोगों को शक हुआ कि बारिश के समय भट्टी नहीं जलाई जाती है। फिर भट्टी क्यों जल रही है। शक होने पर उन्होंने पास जाकर देखा, तो वहां नाबालिग के जूते मिले साथ ही आग में उसके हाथ में पहना हुआ चांदी का कड़ा भी मिला, वहीं हड्डियों के कुछ टुकड़े भी दिखाई दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने रात में ही कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, पुलिस तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि बुधवार देर रात एक नाबालिग बच्ची का मर्डर कर जलाने की सूचना मिली है। ये घटना कोटड़ी थाना क्षेत्र की है। उन्होंने कहा कि कुछ सबूत मौके पर मिले हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुष्कर्म की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसको लेकर 4 लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ