ज्ञानवापी परिसर का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। एएसआई सर्वे को लेकर कोर्ट को अपना फैसला सुनाना है। इसी बीच वाराणसी कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। याचिक ज्ञानवापी प्रकरण की वादी राखी सिंह ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि ज्ञानवापी में हिंदू धर्म से संबंधित साक्ष्य मिटाए जा रहे हैं। वहां पर मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा की जाए। इस अर्जी पर चार अगस्त को सुनवाई होगी।
वहीं एक जनहित याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई है। इसमें मांग की गई है कि पूरे ज्ञानवापी परिसर को सील कर वहां गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए। जिससे कि वहां हिंदू प्रतीकों त्रिशूल, स्वास्तिक, अन्य हिंदू प्रतीक चिह्न और मंदिर के अवशेषों को कोई नुकसान न पहुंचे। यह याचिका जितेंद्र विसेन की ओर से दायर की गई है।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर हाईकोर्ट तीन अगस्त यानि गुरुवार को फैसला सुनाएगा। मुस्लिम पक्ष एएसआई सर्वे पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट गया था। सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज के आदेश पर स्टे लगाते हुए हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए जाने को कहा था।
टिप्पणियाँ