उत्तर प्रदेश की एटीएस ने मुकीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। मुकीम आईएसआई के लिए काम कर रहा था। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद मुकीम से आगे की पूछताछ की जा रही है। एटीएस ने मुकीम के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। मुकीम के संपर्क को खंगाला जा रहा है। उसके संपर्क में अन्य युवकों के बारे में भी जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले एटीएस ने रईस को गिरफ्तार किया था। रईस से पूछताछ में सामने आया है कि मुकीम भी उसके साथ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था।
जानकारी के अनुसार मुकीम गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीनपुरवा गांव का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद उसे एटीएस ने न्यायालय में पेश किया। एटीएस ने न्यायालय से उसे पुलिस रिमांड पर मांगा। न्यायालय ने मुकीम की दस दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकृत की।
एटीएस मुकीम से आईएसआई के बारे में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि गत 16 जुलाई को रईस, अरमान अली एवं सलमान सिद्दीकी को भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्त मुकीम सिद्दीकी का नाम सामने आया। एटीएस को ऐसे इनपुट मिले हैं कि मुकीम आईएसआई के लिए काम कर रहा था। मुकीम, रईस एवं अन्य आरोपियों के साथ मिलकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था।
टिप्पणियाँ