हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा मामले में लगातार कार्रवाई जारी है। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दंगे से नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी। सीएम ने ट्वीट किया, ‘मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा… नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी। उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।
नूंह हिंसा में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छह लोगों की मौत हुई है। जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। सीएम खट्टर ने बताया कि राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी आज रिमांड ली जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें।
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में भगवा यात्रा पर कट्टरपंथियों ने हमला किया था, उसके बाद हिंसा से लगातार हालात बिगड़ते गए। उसके बाद नूंह से सटे जिलों फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। नूंह में सोमवार आधी रात से 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई थी। मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया। उसके बाद मंगलवार को भी दंगाइयों ने गुरुग्राम के बादशाहपुर और सोहना रोड पर उत्पात मचाया। पत्थरबाजी और वाहनों को फूंक दिया गया था।
ये भी पढ़ें- हरियाणा नूंह हिंसा: नूंह में केंद्रीय बलों की 16 और पुलिस की 20 कंपनियां तैनात, गुरुग्राम में RAF का फ्लैग मार्च
टिप्पणियाँ