जयपुर : राजस्थान की राजनीति में तूफान लाने वाली लाल डायरी के पन्ने अब खुलने लगे हैं। राजस्थान के बर्खास्त कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार (2 अगस्त) सुबह मीडिया के सामने लाल डायरी के कुछ पन्नों को सार्वजनिक कर दिया। इन पन्नों में सीएम अशोक गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चुनाव में हुई साठगांठ का जिक्र किया गया है। डायरी के पन्ने दिखाते हुए गुढ़ा ने कहा कि ये लिखावट आरटीडीसी के चैयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की है।
बर्खास्त मंत्री ने कहा कि डायरी के कुछ पन्ने गायब हैं, लेकिन मेरे पास जो पन्ने हैं, वह मैं जारी करूंगा। उन्होंने कहा कि डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के लेनदेन की बातों को कोडवर्ड में लिखा गया हैं और वैभव गहलोत समेत मुख्यमंत्री के सचिव को लेकर भी बातें लिखी गईं हैं।
गुढ़ा द्वारा जारी पन्नों में यह लिखा है…
इन पन्नों में राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन के चुनाव, उसके हिसाब किताब और आपसी बातचीत का जिक्र किया गया है। धर्मेंद्र राठौड़ से किन-किन लोगों की मुलाकात हुई और उन लोगों ने किस विषय पर बात की। इन पन्नों में इन सबका जिक्र किया गया है। गुढ़ा का दावा है कि यही वह डायरी है जिसे वे साल 2020 में धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से लेकर आए थे। उस वक्त उनके ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी थी।
पन्ने में लिखा है कि वैभव जी और मेरी दोनों की RCA चुनाव खर्चे को लेकर चर्चा हुई कि किस तरह भवानी सामोता तय करके भी लोगों के पैसे नहीं दे रहा है। घर पर राजीव खन्ना और भवानी सामोता आए, आरसीए चुनाव का हिसाब किया। भवानी सामोता ने अधिकतर लोगों से जो वादा किया है वो पूरा नहीं किया है। मैंने कहा यह ठीक नहीं है। आप इसे पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं। फिर आपको 31 जनवरी तक बताता हूं।
गुढ़ा ने कहा- रंधावा ने माफी का दबाव बनाया
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अगर सरकार मुझे जेल भेज देगी तो इसका कोई और जवाब देगा, लेकिन मैं इस डायरी के पन्नों पर लगातार खुलासे करता रहूंगा, अगर जेल चला जेल तो मेरा कोई विश्वसपात्र आप तक इन पन्नों को पहुंचाता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज डायरी के जिन पन्नों को दिखाया गया है उनमें आरसीए के भ्रष्टाचार और लेनदेन का साफ उल्लेख किया गया है। गुढ़ा बोले कि मैं सरकार को नहीं बल्कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है और रंधावा ने तो मुझ पर माफी मांगने के लिए दबाव भी डाला था। बर्खास्त मंत्री गुढ़ा ने कहा कि मैं इस डायरी को विधानसभा में टेबल करना चाहता था, ताकि सभी तथ्य आधिकारिक रूप से सामने आ जाएं।
गुढ़ा कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस है कहां, यहां तो गहलोत कांग्रेस है। मुख्यमंत्री की एक जेब में प्रभारी रंधावा हैं तो दूसरी जेब में डोटासरा हैं, आलाकमान भी कमजोर है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने मुझे जेल में डाल दिया तो सरकार के समाचार खत्म हो जाएंगे, आगे राजेंद्र गुढ़ा बोले कि लोग कहेंगे ‘वन्स अपोन ए टाइम, देयर वॉज ए अशोक गहलोत’ (एक समय था जब अशोक गहलोत थे)।
गुढ़ा ने आग कहा कि सीएम मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर गए थे, उस वक्त 50 से 60 हजार लोगों के सामने उन्होंने बोला था कि गुढ़ा नहीं होता, तो मैं सीएम नहीं होता, अब अकस्मात गुढ़ा में ऐसी क्या खराबी हो गई ? उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मैं रंधावा से पूछना चाहता हूं कि मैंने बहन-बेटियों की सुरक्षा की बात करके क्या गलत किया ? मैं किस बात की माफी मांगू ?
रणनीति के तहत डायरी के पन्ने जारी करूंगा- गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मेरे खिलाफ हर रोज नए केस हो रहे हैं। आज एक केस हो रहा है, एक केस 2 दिन बाद होगा। जिस तरह से मेरे खिलाफ यह मुकदमे किए जा रहे हैं, मैं भी रणनीति के तहत एक एक करके डायरी के पन्ने जारी करता रहूंगा।
टिप्पणियाँ