नूंह हिंसा में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छह लोगों की मौत हुई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आज रिमांड ली जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह में स्थिति नियंत्रण में है। करीब 41 FIR दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिस तरह से पत्थर, हथियार और गोलियां मिली हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
नूंह जिले में हुई हिंसा के बाद रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) के जवानों ने बुधवार सुबह गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया। 31 जुलाई को हुई हिंसा के मद्देनजर नूंह से सटे जिलों – फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नूंह में सोमवार आधी रात से 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जिले में सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
नूंह जिले और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस तैनात की गई है। नूंह में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 लगा दी गई है। मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर और सोहना रोड पर ताजा हिंसा की खबरें आईं। सहायक पुलिस आयुक्त वरुण दहिया (अपराध), गुरुग्राम ने बुधवार को बताया कि सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इंटरनेट भी चालू है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर अफवाहें। अगर कोई कोई जानकारी देना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर ‘112’ पर संपर्क कर सकता है।
उपायुक्त निशांत यादव ने मंगलवार को कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सामान्य स्थिति बहाल हो गई है तथा बाजार खुल गए हैं। गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सोहना हमारा मुख्य फोकस क्षेत्र था, वहां शांति समिति की बैठक हुई है, सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और बाजार खुल गए हैं। हमने एक फ्लैग मार्च भी किया है।
टिप्पणियाँ