हरियाणा के नूंह में हिंदुओं द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर सोमवार को कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया था। उसके बाद भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो होमगार्ड भी शामिल हैं। 80 से ज्यादा वाहनों के जलाए जाने की खबर है। कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस अलर्ट मोड पर है। हालात को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बैठक बुलाई, जहां उन्होंने साफ कहा है कि उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
हिंसा के दौरान सोमवार को करीब 3000 हिंदू महिला और पुरुष बंधक जैसी स्थिति में फंसे हुए थे। हालांकि, पुलिस ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया है। इन लोगों ने बताया कि उन पर एके-47 से हमला किया गया और 14 साल के बच्चे तक हथियार चला रहे थे। इधर कट्टरपंथियों ने नई साजिश के तहत हिंसा के लिए बजरंग दल से जुड़े मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को जिम्मेदार ठहराने में लग गए हैं। सोशल मीडिया पर मोनू का एक पुराना वीडियो का इस्तेमाल कर वे दावा कर रहे हैं कि सावन महीने के सोमवार को हुई जलाभिषेक यात्रा में मोनू मानेसर मौजूद था और हिंसा उसकी वजह से हुई है।
फेसबुक यूजर साहिद डेमरोट ने 31 जुलाई 2023 को एक वीडियो शेयर किया है। इसमें साहिद ने उन हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जो मोनू मानेसर और उसकी टीम हमेशा इस्तेमाल करती है।
इधर ट्विटर पर हारुन खान नामक एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘जुनैद और नासिर की हत्या का आरोपी मोनू मानेसर आज 31 जुलाई 2023 को मेवात यात्रा में मौजूद है।’ उन्होंने कार्रवाई के लिए राजस्थान और हरियाणा पुलिस को टैग किया। हारून ने मेवात के नासिर ज़खोपुरिया की एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया था।
BinT_E_Hawa_ नामक ट्विटर यूजर ने मोनू के पुराने वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और उसने मोनू को आतंकवादी बताया है।
इसके अलावा x_aliways नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर दावा किया कि मोनू रैली में मौजूद था और उसने धार्मिक जुलूस को ‘मुस्लिम विरोधी’ रैली कहा। उसने भी पुराने वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
द मुस्लिम नामक ट्विटर यूजर ने मोनू मानेसर और बजरंग दल पर दंगे कराने का आरोप लगाया। इसके साथ ही मानेसर के पुराने वीडियो को शेयर किया है।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने साफ कहा है कि मोनू मानेसर भगवा यात्रा में मौजूद नहीं था। सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों द्वारा उसके पुराने वीडियो, फोटो को शेयर करके अफवाह फैलाई जा रही है। हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सुनियोजित और षड्यंत्र के तहत यात्रा पर हमला किया गया है। किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा। हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू है। करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई है और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो होमगार्ड सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। हालात को देखते हुए इसके अलावा राजस्थान और यूपी के कुछ जिलों में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
टिप्पणियाँ