नई दिल्ली। आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े तीन लोगों को गुजरात एटीएस ने दबोचा है। उन्हें राजकोट के सोनी बाजार से पकड़ा गया। एसपी एटीएस (गुजरात) ओम प्रकाश जाट ने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि तीन व्यक्ति – शुक्र अली उर्फ अब्दुल्ला, सैफ नवाज और अमन मलिक जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हैं – अल कायदा की गतिविधियों में शामिल हैं और वे तंज़ीम में अन्य लोगों को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 31 जुलाई को हमने तीन व्यक्तियों को पकड़ा और हिरासत में लिया। हमने उनके पास से 10 राउंड वाली एक अर्ध-स्वचालित देशी पिस्तौल बरामद की। हमने इनके पास से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए। इनमें बहुत सारी कट्टरपंथी सामग्री और जिहाद गतिविधियों और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी सामग्री भी थी।
उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके हैंडल कौन थे। अब तक, हमारी जांच में पाया गया है कि वे टेलीग्राम, कन्वर्सेशन और एलीमेंट जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप के जरिए अपने विदेशी हैंडलर्स से जुड़े हुए थे। हमें अभी तक स्थानीय स्तर पर उनके मकसद का पता नहीं चल पाया है, लेकिन वे अल कायदा की विचारधारा से प्रभावित थे। यह लंबे समय में खलीफा की स्थापना और विभिन्न स्थानों पर छोटे सेल बनाने पर आधारित है। उन्होंने ये सामग्री टेलीग्राम और वार्तालाप के माध्यम से प्राप्त की और इसे विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से डाउनलोड भी किया।
टिप्पणियाँ