पिछले लंबे समय से हांगकांग में प्रसारित होता आ रहा समलैंगिकों के एक रेडियो कार्यक्रम को आखिरकार बंद कर दिया गया। इस कार्यक्रम में सिर्फ और सिर्फ एलजीबीटी समुदाय से जुड़े विषय ही प्रस्तुत किए जाते रहे थे। हांगकांग में एलजीबीटी समुदाय में यह कार्यक्रम काफी पसंद किया जाता था क्योंकि यह उस समुदाय के हकों की बात करता था, उनके सामने आ रही चुनौतियों की बात करता था। कार्यक्रम का नाम था ‘वी आर फैमिली’। कार्यक्रम को प्रस्तुत करते आ रहे ब्रायन लेउंग का कहना है कि रेडियो और टेलीविजन हांगकांग (आरटीएचके) पर प्रसारित होते आ रहे इस कार्यक्रम को बंद करने की कई दिनों से चर्चा चल रही थी और आखिरकार यह बंद कर ही दिया गया।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का एक बड़ा आंदोलन छिड़ा था। ये लोग चीन की दादागिरी सहने को तैयार नहीं थे। हांगकांग की बीजिंग की कठपुतली सत्ता ने न सिर्फ आंदोलन को बर्बरता से कुचला था बल्कि जून, 2020 में चीन द्वारा प्रस्तुत एक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी अपने यहां लागू कर दिया था।
समलैंगिकों पर आधारित यह कार्यक्रम गत 17 साल से प्रसारित होता आ रहा था। कार्यक्रम के बंद होने से समलैंगिक अधिकार कर्मियों में मायूसी है, लेकिन रेडियो स्टेशन से जुड़े अधिकारी के अनुसार, इस रेडियो कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं जिस वजह से इसे बंद किया गया है। लेकिन इस बात को मानने वाले कम ही लोग हैं। ज्यादातर को यही लगता है कि इस कार्यक्रम को चीन के इशारे पर बंद किया गया है।
समलैंगिकों पर आधारित यह कार्यक्रम गत 17 साल से प्रसारित होता आ रहा था। कार्यक्रम के बंद होने से समलैंगिक अधिकार कर्मियों में मायूसी है, लेकिन रेडियो स्टेशन से जुड़े अधिकारी के अनुसार, इस रेडियो कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं जिस वजह से इसे बंद किया गया है। लेकिन इस बात को मानने वाले कम ही लोग हैं। ज्यादातर को यही लगता है कि इस कार्यक्रम को चीन के इशारे पर बंद किया गया है।
बीजिंग द्वारा ‘अपनी भूमि’ हांगकांग में जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून थोपा गया है उसके अंतर्गत वहां बड़े बदलावों को क्रियान्वित किया जा रहा है। शासन के तौर—तरीके बदल रहे हैं, लोकतंत्र समर्थकों के और ज्यादा दमन के नए तरीके खोजे जा रहे हैं। इस क्रम में पहले से चली आ रहीं कई नीतियों में बदलावा लाया गया है। संभवत: इन्हीं नीतियों की वजह से समलैंगिक अधिकारों की बात करने वाले रेडियो कार्यक्रम को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर समाज को नई दिशा में ले जाने के पैरोकारों और बड़ी संख्या में आम लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता लेउंग को बहुत पहले आभास हो गया था कि किसी भी वक्त उनका शो बंद किया जा सकता है। इसलिए वे दिमागी तौर पर इसके लिए तैयार थे। और वही हुआ था। रेडियो स्टेशन प्रबंधक की तरफ से शो को बंद करने की कोई स्पष्ट वजह भी नहीं बताई गई।
लेउंग का कहना है कि रेडियो और टेलीविजन हांगकांग एक परंपरावादी मंच रहा है। उस पर ऐसे कार्यक्रम का प्रसारण कई लोगों को खटकता था। यहां के समाज में अभी समलैंगिकों के लिए दृष्टि उतनी उन्मुक्त नहीं है। शायद इसी वजह से कार्यक्रम रविवार के दिन आधी रात को प्रसारित किया जाता था। समलैंगिकों में यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय माना जाता था।
टिप्पणियाँ