जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को एक बार फिर से बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश हुई। जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में देर सीमा सुरक्षा बल ने रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिए को मार गिराया। जिसके बाद से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कुछ दिन पहले मार गिराए थे 6 आतंकी
बता दें, कुछ दिन पहले ही बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था, 19 जुलाई को सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में छह आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद से इलाके में बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वहीं कश्मीर के एडीजीपी के मुताबिक सेना, पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन में माछिल सेक्टर में दो आतंकियों को ढेर किया गया है, जो एलओसी पर घुसपैठ करने की फिरका में थे।
आतंकी पीओके से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश
बीएसएफ ने इससे एक दिन पहले ही माछिल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकियों को ढेर किया था। ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा बताया गया, कि सेना और पुलिस ने ज्वॉइन्ट ऑपरेशन कर इन चारों आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, कौन थे ये आतंकी और किस संगठन से थे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल, बीएसएफ इलाके में घेरबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
टिप्पणियाँ