भारत की कप्तान हरमनप्रीत का तंज निगार सुलतान को रास नहीं आया और वो कप उठाने से पहले प्रेजेंटेशन एरिया से निकलकर ड्रेसिंग रूम में चली गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में गलत आउट दिए जाने पर हरमनप्रीत कौर ने बैट से स्टम्प तोड़ दिया था। वहीं, आखिरी मैच में भारतीय टीम टाई से संतोष करना पड़ा। इस दौरान बांग्लादेश और भारतीय टीम को साझा ट्रॉफी सौंपी गई। जब हरमनप्रीत ट्रॉफी लेने पहुंचीं तो उन्होंने बांग्लादेश की कप्तान के सामने कहा कि अंपायर को भी बुला लो। इस बात पर बांग्लादेश की टीम को ऐसी मिर्ची लगी कि कप को उठाने से पहले ही बांग्लादेशी टीम कप्तान निगार सुलतान के इशारे पर प्रेजेंटेशन एरिया से निकलकर ड्रेसिंग रूम चली गई। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि भारतीय महिला और बांग्लादेश महिला टीम के बीच 3 मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच बांग्लादेश ने 40 रन से जीता, जबकि दूसरा मैच में भारत ने 108 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद सीरीज 1/1 की बराबरी पर रही। उसके बाद आखिरी मुक़ाबला टाई रहा। बांग्लादेश के 225 रन के जवाब में भारतीय टीम 225 रन पर सिमट गई। इस दौरान अंपायरिंग को लेकर विवाद हुआ था, हरमनप्रीत ने अंपायर की निर्णय पर नाराजगी जताई थी।
उसके बाद हरमनप्रीत ने इशारों-इशारों में कहा कि मुझे लगता है कि खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम बहुत हैरान थे। अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो हम सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ दयनीय अंपायरिंग की गई थी। हम अंपायरों के कुछ निर्णयों से वास्तव में निराश हैं।
बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को गुस्से में स्टंप तोड़ने और अम्पायर से बहस करने के मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दोषी पाते हुए उन पर दो मैच का प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में वो भारतीय महिला टीम के लिए अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगी।
टिप्पणियाँ