मालवीय नगर स्थित अरविंद महाविद्यालय के पास शुक्रवार को एक छात्रा के सिर पर लोहे की रॉड से वार करके हत्या कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में तुरंत जांच कर दोषी को सख्त सजा देने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मालवीय नगर थाने में एसएचओ एवं एसीपी को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही अभाविप ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के विरुद्ध बढ़ती इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी दिल्ली पुलिस से की है।
ज्ञापन में कहा गया कि विश्वविद्यालय एवं उसके आस पास का परिसर विद्यार्थियों के लिए अध्ययन का उचित माहौल प्रदान करता है। ऐसे में दिनदहाड़े ऐसी भयावह घटनाओं का होना एक शैक्षिक संस्थान के वातावरण को बिगाड़ने का कार्य करती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। प्रति वर्ष हजारों छात्र-छात्रा उत्साहित होकर एवं उत्तम भविष का सृजन करने हेतु अधिकाधिक संख्या में प्रवेश लेते हैं। इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं ऐसे छात्र छात्राओं में असुरक्षा की भावना पैदा करने वाली हैं।
यह भी कहा गया कि यह घटना सम्पूर्ण दिल्ली विश्वविद्यालय समुदाय के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है, कि घटना की त्वरित जांच कर अपराधी को कठोरतम दंड दिलाया जाए, जिससे न केवल मृत छात्रा को न्याय मिल सके बल्कि विश्वविद्यालय परिसर में माहौल खराब करने वाले अराजकतत्वों के लिए एक कठोर उदाहरण बन सके। अभाविप यह भी मांग करता है की कैंपस परिसर में प्रत्येक कॉलेज के निकट 1-1 पीसीआर अवश्य रहे, ताकि भविष्य में इन शिक्षण हेतु बने संस्थानों में ऐसी आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके।
अभाविप, अरविंदो महाविद्यालय इकाई की सह मंत्री नंदिनी राय ने कहा कि दिल्ली में ऐसी घटनाओं का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार एवं प्रशासन को शैक्षिक परिसरों के बाहर अतिरिक्त महिला पीसीआर तैनात करने की अवश्यकता है। जिससे आगामी समय में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
बतादें, दिल्ली के मालवीय नगर स्थित एक पार्क में इरफान ने लोहे की रॉड से हमला करके अपनी मौसी की बेटी नरगिस की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि नरगिस ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इस बात से नाराज आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
माडिया रिपोर्ट्स का मुताबिक आरोपी इरफान का कहना है कि उसने युवती को निकाह करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था। युवती के परिजन आरोपी के साथ निकाह कराने को राजी नहीं थे। इसलिए युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था।
इस बात से नाराज आरोपी ने आज शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में युवती के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे युवती की मौत हो गई मृतका, आरोपी के मौसी की बेटी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ