दिल्ली के मालवीय नगर स्थित एक पार्क में इरफान ने लोहे की रॉड से हमला करके अपनी मौसी की बेटी नरगिस की हत्या कर दी। नरगिस ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इस बात से नाराज आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
माडिया रिपोर्ट्स का मुताबिक आरोपी इरफान का कहना है कि उसने युवती को निकाह करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। युवती के परिजन आरोपी के साथ निकाह कराने को राजी नहीं थे। इसलिए युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था।
इस बात से नाराज आरोपी ने आज यानी शुक्रवार की दोपहर 12:08 बजे मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में युवती के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे युवती की मौत हो गई। मृतका, आरोपी के मौसी की बेटी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला की गोली मारकर हत्या
गुरुवार की रात दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 42 वर्षीय रेणु नाम की एक महिला की उसके घर के पास 30 वर्षीय युवक आशीष ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। वारदात के बाद महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्वाति मालीवाल ने कहा- दिल्ली बेहद असुरक्षित है
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर हत्या की दो वारदात के बाद डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारके उसकी हत्या की गई, वहीं दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाक़े में लड़की को रॉड से मारा गया। दिल्ली बेहद असुरक्षित है। किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता। सिर्फ़ अख़बार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते।’
टिप्पणियाँ