नैनीताल शत्रु संपत्ति मामला: सरकार के बुलडोजर देख खुद जगह खाली कर जाने लगे वर्षों से अवैध रूप से जमे मुस्लिम परिवार

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

नैनीताल। जिस काम को करने का साहस कोई भी पिछली उत्तराखंड सरकार नहीं जुटा पाई उसे वर्तमान सरकार ने पूरा कर दिया। नैनीताल में हाईकोर्ट के पास करीब 300 करोड़ की शत्रु संपत्ति को शनिवार को खाली करवा लिया गया। गृह मंत्रालय की भूमि से ये अतिक्रमण हटाने की प्रकिया की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करते रहे।

नैनीताल में होटल मेट्रोपोल और उससे जुड़ी करोड़ों रुपये की शत्रु संपत्ति है, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। इस पर 134 परिवारों ने कब्जा किया हुआ था। मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ने इस संपत्ति को खाली करवाने का कभी जोखिम नहीं उठाया। पंद्रह सौ वोटों की लालच में कांग्रेस ने यहां अवैध रूप से बसे बाहरी लोगों को हटाने का काम नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि इस कब्जे की आड़ लेकर इनके और भी रिश्तेदार गर्मियों के सीजन में यहां आकर धंधे में जुटने लगे।

शत्रु संपत्ति को खाली कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स की गई थी तैनात

केंद्र सरकार ने शत्रु संपत्तियों की सूची निकलवाई और सर्वे का काम शुरू करवाया, जिसमें उत्तराखंड में नैनीताल, देहरादून, किच्छा और हरिद्वार की शत्रु संपत्तियां चिन्हित की गईं। गृह विभाग चूंकि सीएम धामी के पास ही है लिहाजा उन्होंने नैनीताल में सीधे इस अभियान को अपने हाथ में लेकर पूरा करवाया। अवैध रूप से बसे कब्जेदारों को जिला प्रशासन ने नोटिस दिया, पर्याप्त समय दिया कि वो खुद इस कब्जे को छोड़कर चले जाएं। अवैध कब्जेदार हाईकोर्ट भी गए, जहां उन्हे कोई राहत नही मिली। हाईकोर्ट के द्वारा याचिका खारिज होते ही जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स का फ्लैग मार्च करवाते हुए धारा 144 लगाकर बुलडोजर खड़े कर दिए और मुनादी करवा कर खुद ये कब्जे खाली करने का अंतिम अवसर दे दिया।

शत्रु संपत्ति से अवै‍ध कब्जा हटाने के लिए खड़े बुलडोजर

इस सख्त घोषणा के जारी होते ही अवैध कब्जेदारों ने खुद मकान खाली करने शुरू कर दिए और अपना सामान जीपों में भरकर ले जाने लगे। प्रशासन ने कब्जेदारों को टीन टप्पड़ भी हटाने का समय दिया, जिसके बाद अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। कब्जेदारों के कब्जे छोड़ते ही जेसीबी और बुल्डोजर ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान धारा 144 लगे होने की वजह से किसी भी बाहरी व्यक्ति को वहां फटकने नहीं दिया गया।

रात भर डटे रहे अधिकारी

शत्रु संपति के अतिक्रमण हटाने के अभियान में देर रात्रि से सुबह तीन बजे तक कुमायूं आयुक्त, आईजी डा नीलेश भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट मौके पर डटे रहे। 19 जुलाई को अतिक्रमण हटना था, लेकिन हाई कोर्ट में याचिका लगने की वजह से दो दिन विलंब हुआ जैसे ही याचिका खारिज हुई प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। पल-पल की जानकारी सीएम कार्यालय को दी जा रही थी।

नैनीताल का मेट्रोपोल होटल

एसएसपी पंकज भट्ट का बयान

मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति को अवैध कब्जेदार खुद खाली कर रहे हैं, वो अपना सामान निकाल रहे हैं, हमने पर्याप्त फोर्स लगाई हुई है। धारा 144 भी लागू है, स्तिथि शांतिपूर्वक है। शासन भी बराबर रिपोर्ट मांग रहा है। कब्जेदार जब सामान निकाल लेंगे उसके बाद जेसीबी से सफाई कराने का काम किया गया।

क्या कहते हैं सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार अतिक्रमण को हटाने के लिए कृत संकल्प है। हम अभी भी कह रहे है जिन्होंने अवैध कब्जे किए हैं वो खुद छोड़ दें। हम बराबर अवसर दे रहे हैं, अन्यथा बुल्डोजर की कार्रवाई होगी।

क्या होती है शत्रु संपत्ति

आजादी के समय जो मुस्लिम लोग पाकिस्तान चले गए और उनकी भूमि संपत्ति यहीं रह गई, उसे शत्रु संपत्ति कहा जाता है। इस संपत्ति का मालिकाना हक केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास होने का कानूनी अधिकार है।

Share
Leave a Comment

Recent News