नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि सरकार मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई अभद्रता के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष इसपर राजनीति करना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष महिला और महिला के बीच अंतर क्यों कर रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर विपक्ष मूकदर्शक क्यों बना हुआ है।
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़े शब्दों में मणिपुर घटना की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मणिपुर, छत्तीसगढ़ और राजस्थान या किसी अन्य राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष मुद्दे पर केवल राजनीति करना चाहता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गैर राजग शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। अकेले राजस्थान में देशभर के 22 प्रतिशत बलात्कार के मामले दर्ज होते हैं। विपक्ष कांग्रेस शासित राज्यों में हो रहे अपराधों पर मूकदर्शक क्यों बना हुआ है।
मणिपुर के वायरल वीडियो का एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को आयोग की अध्यक्ष ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हमने ट्विटर को भी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो के प्रसार की अनुमति देने के खिलाफ नोटिस दिया है। यह वास्तव में चौंकाने वाली घटना है। आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और मणिपुर से ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। दोनों घटनाओं के लिए राज्य के प्रशासन के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है। इन घटनाओं के आरोपितों को सजा दी जाएगी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ