मुरादाबाद। बांग्लादेशी जूली उर्फ जूलिया अख्तर से शादी के बाद चर्चा में आए मुरादबाद के टैक्सी ड्राइवर अजय सैनी ने पुलिस और इंटेलीजेंस को उलझा दिया है। पहले परिवार के पास लहूलुहान हालत में उसके फोटो भेजे गए थे। पुलिस जांच में जुटी तो अजय ने फोन पर कहा कि वह जूली के साथ ढाका में उसके घर पर है और बिल्कुल ठीक है। सच्चाई क्या है, गुप्तचर एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हैं।
पाकिस्तानी सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की तरह ही बंग्लादेशी जूली उर्फ जूलिया अख्तर व मुरादाबाद टैक्सी ड्राइवर अजय सैनी इस समय सुर्खियों में हैं। जूली ने 11 साल की बेटी हालिमा के साथ कुछ महीना पहले बांग्लादेश से मुरादाबाद आकर हिन्दू धर्म अपनाते हुए अजय के साथ शादी कर ली थी। जूली और अजय फेसबुक के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे। लंबे समय फोन पर बातचीत करते रहे। इसके बाद जूली मुरादाबाद आ गई थी। विदेशी महिला के घर आने और बेटे अजय के साथ शादी करने की जानकारी मुरादाबाद में रह रहे परिवार ने पुलिस व प्रशासन से छिपाकर रखी। जूली एक बार आकर लौट गई और दोबार फिर मुरादाबाद आकर यहां से वापस चली गई, मगर अजय के घरवाले राज को राज ही बनाए रहे।
अपनी गतिविधियों को लेकर संदेह के दायरे में आई जूलिया अख्तर उर्फ जूली की कहानी सबके सामने तब आई, जब वह अजय को भी यहां से पश्चिमी बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़कर आने की कहर साथ ले गई और अवैध तरीके से उसको भी बॉर्डर पार कराकर उसकी अपने देश में एंट्री करा दी। अजय के परिवार की परेशानी तब सामने आई, जब टैक्सी ड्राइवर बेटा बांग्लादेश जाकर पहले तो कई दिन लापता रहा। इसके बाद जैसे-तैसे फोन पर उससे बात हुई और उसके बाद अजय का लहूलुहान फोटो व्हाट्सएप के जरिए घरवालों के पास भेजा गया। बेटे को बड़ी मुसीबत में फंसे होने की आशंका जताते हुए अजय की मां ने मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी।
अफसरों ने बांग्लादेशी जूली और मुरादाबाद के अजय की कहानी सामने आते ही पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीमों को छानबीन में जुटा दिया। जांच में जुटीं टीमों ने अजय के घरवालों से लंबी पूछताछ की। अजय के मोबाइल नंबर पर उससे भी संपर्क किया तो उससे बात हो गई। उधर से अजय ने फोन पर पुलिस से कहा कि वह बिल्कुल ठीक है और ढाका में जूलिया अख्तर के घर पर रह रहा है। वह घर लौटकर आएगा मगर इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि, जूली के साथ अजय की भूमिका पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। यदि वह सही से ढाका में जूलिया के घर रह रहा है तो फिर उसका लहूलुहान हालत में फोटो परिवार के पास भेजे जाने के पीछे क्या कहानी है? जब तक अजय पुलिस को नहीं मिलता, कई परतों में उलझी दिखाई दे रही जूली से उसके प्यार, शादी और अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश जाने की कहानी से पूरी तरह से परदा नहीं उठेगा। एसएसपी हेमराज मीणा ने मीडिया को बताया है कि पुलिस जांच में युवक ने किसी भी तरह की परेशानी में होने की बात से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस सर्विलांस के जरिए पुलिस लोकेशन पता करने के प्रयास में जुटी है।
टिप्पणियाँ